कैथल : बाल सुरक्षा तंत्र की मजबूती के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

कैथल, 11 मार्च (हि.स.)। बाल संरक्षण इकाई कैथल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग कैथल की सभी सुपरवाइजर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुंडू की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविंद खुरानिया और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राणा बंसल उपस्थित रहे।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुंडू ने बाल सुरक्षा तंत्र की विस्तृत जानकारी प्रदान की और बताया कि यदि कोई बच्चा सामाजिक सुरक्षा चक्र से बाहर हो जाता है तो ऐसे बच्चों को सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाली श्रेणी में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाते हैं। समाज में रह रहे सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चे जो अपने माता-पिता, संरक्षक या किसी अन्य के साथ रह रहे हैं, ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए निवारक उपाय अपनाए जाते हैं। जिसमें मुख्यत: बच्चों को प्रयोजन कार्यक्रम, पालन पोषण कार्यक्रम के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करना, त्यागे जाने वाले बच्चों के लिए पालना घर आदि है।
अरविंद खुरानिया ने बच्चों से संबंधित विभिन्न कानून के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों के बारे में सभी सुपरवाइजर को विस्तृत जानकारी दी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राणा बंसल ने सभी सुपरवाइजरों को बताया कि सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चों को कैसे चिन्हित किया जाना है और बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए आगे की कार्यवाही के बारे में बताया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सुपरवाइजर के माध्यम से समाज में सुरक्षा एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाना था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल कल्याण समिति कार्यालय का पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा