किशोरी के अपहरण मामले में थाने बुलाए गए युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
- Admin Admin
- Jun 22, 2025

बलिया, 22 जून (हि.स.)। जिले के नरही थाने पर रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पंद्रह वर्षीया किशोरी के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए आरोपित युवक ने अपनी गर्दन पर नुकीले हथियार से वार कर जान देने की कोशिश की। आनन-फानन में उसे सीएचसी नरही पहुंचाया गया। फिर वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
नरही थाना के अंतर्गत स्थानीय गांव निवासी एक पंद्रह वर्ष की किशोरी के अपहरण का मुकदमा तीन दिन पहले दर्ज किया गया था। धारा 137(2) के तहत दर्ज इस मुकदमे की छानबीन में पुलिस जुटी थी। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार अपहृत किशोरी हिन्दू है, जबकि आरोपित युवक 19 वर्षीय राजा खान पुत्र मुनव्वर मुस्लिम है। वहीं, एएसपी कृपाशंकर ने बताया कि इस मामले में राजा खान को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया था। जहां पर उसके द्वारा अपने गर्दन पर किसी नुकीले चीज से वार कर लिया गया। इलाज के लिए तत्काल उसको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सदर मो. उस्मान द्वारा की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी