57 हजार रुपये के लिए मित्र का कर दिया था कत्ल, गिरफ्तार

बलिया, 13 अगस्त (हि.स.)। एक साथ कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले अपने मित्र का कत्ल करने वाला आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने महज 57 हजार रुपये के लिए नवीन को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने मंगलवार को उसे मीडिया के सामने पेश किया।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि 30 जून को सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के भाटी निवासी नवीन कुमार राम घर से गायब था। नौ जुलाई को नवीन कुमार की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। बाद में 27 जुलाई को भाटी गांव के ही रहने वाले बृजेश राय व उसके माता-पिता तथा उसकी बहन और राकेश उर्फ रिंकू राय के विरूद्ध सिकन्दरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। तीन अगस्त को नवीन कुमार के पिता रामरतन ने पुलिस के सामने अपने पुत्र का पैंट-शर्ट व चप्पल लाकर कहा कि यह दियरा क्षेत्र खरीद घाट सिकन्दरपुर पर मिला है, जो हमारे पुत्र का है।

एसपी ने बताया कि नवीन कुमार का अपहरण कर हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त बृजेश राय को कूड़ा मोड़ के पास से अवैध असलहा व कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार और रक्तरंजित कपड़े बरामद किए गये।

नवीन के अपहरण एवं हत्या की घटना में शामिल बृजेश राय अपनी रिश्तेदारियों में छिप कर रहा था। वह कोर्ट में हाजिर होने की फिराक में था। बकौल एसपी बृजेश राय ने पूछताछ में बताया कि उसके ही गांव का नवीन राम उसका मित्र था। दोनों एक साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय करते थे। उसी के सिलसिले में 57 हजार रुपये नवीन पर बकाया था। इसी वजह से नवीन से विवाद हुआ था। 30 जून को नवीन को अपने मोटरसाइकिल से उसके घर से ले आया और सिकंदरपुर में नवीन को शराब पिलाई और खुद भी पी। अपना बकाया मांगा तो नवीन के मना करने पर घाघरा नदी के किनारे ले जाकर धारदार कटर ब्लेड से वार करके नवीन की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बृजेश ने नवीन का शव झाड़ियों के बीच मौजूद एक गड्ढे में रखकर उसके ऊपर से कुश डालकर छुपा कर वहां से भाग निकला था।

एसपी ने कहा कि घटना के बाद से ही नवीन के घर वाले और पुलिस बृजेश को ढूंढ रही थी। लेकिन बृजेश अपनी रिश्तेदारियों में छिपकर रह रहा था। इस घटना के बारे में अपनी मां नैनकुमारी और अपनी बहन प्रियंका को बताकर यह कहा दिया कि अगर कोई मेरे बारे में या नवीन के बारे में पूछने आता है तो यही बताना कि मेरा बेटा भी उसी दिन से गायब है। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी / दीपक वरुण / राजेश

   

सम्बंधित खबर