घूस लेने के आरोप में जेल में बंद डाक्टर वेंकटेश की मौत,डाक्टरों में आक्रोश
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

बलिया, 17 जून (हि.स.)। रिश्वत लेते पकड़े गए बांसडीह सीएचसी प्रभारी डा. वेंकटेश मौवार की वाराणसी जेल में अचानक मौत से जिले के सभी डॉक्टर लामबंद हो गए हैं। बांसडीह सीएचसी पर आयोजित शोक सभा में गए सीएमओ के सामने डाक्टरों ने सीबीआई जांच की मांग की। जिला प्रशाशन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हुई तो इमरजेंसी और पोस्मार्टम छोड़ सभी काम बंद कर देंगे।
विगत 12 जून को वाराणसी से आई विजिलेंस टीम ने बांसडीह सीएचसी पर प्रभारी के रूप में तैनात डा. वेंकटेश को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।
दरअसल, बांसडीह सीएचसी से सटे अमृत फार्मेसी संचालक ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि डॉ. वेंकटेश उनके दुकान से 20 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। जिसके बाद रिश्वत लेते हुए उन्हें वाराणसी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि जिससे वह काफी दुखी थे और अचानक कल उनकी जेल में ही मौत हो गई। जिसके बाद सीएमओ डा. संजीव वर्मन प्रांतीय चिकित्सा संघ द्वारा आयोजित शोक सभा में पहुंचे थे। जहां डाक्टरों का आक्रोश फूट पड़ा। डाक्टरों ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग के साथ साथ सीबीआई जांच की मांग की। प्रांतीय चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष डा. संतोष चौधरी ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। वहीं, कई अन्य डाक्टरों ने वाराणसी जेल में मृत डाक्टर के इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया। इस पर सीएमओ डा. संजीव वर्मन ने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी