शिक्षक के लिए हाईटेंशन तार बना काल, चपेट में आने से मौत

बलिया, 14 अक्टूबर (हि.स.)। नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली-रामगढ़ मार्ग स्थित माइटेक कान्वेंट पब्लिक स्कूल में अध्यापक 45 वर्षीय मनीष सिंह की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। वे स्कूल में दोपहर छुट्टी के बाद घर जाने के लिए बाइक पर बैठ रहे थे। तभी ऊपर से गुजर रहा हाइटेंशन तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया।

भरौली गोलम्बर से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर माइटेक कान्वेंट स्कूल है। जिसमें बक्सर बाईपास रोड निवासी मनीष सिंह गणित के अध्यापक हैं।मंगलवार को दोपहर दो बजे विद्यालय में छुट्टी होने के बाद बक्सर मनीष सिंह अपने घर जाने के लिए विद्यालय के बाहर खड़ी बाइक पर हेलमेट लगाकर बैठने वाले थे कि ऊपर से गुजर रहा हाइटेंशन तार टूट कर मनीष सिंह के ऊपर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस अपनी गाड़ी से लेकर सीएचसी नरहीं पहुंची। जहां गंभीर रूप से झुलसे शिक्षक को फ़ौरन जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। नरहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मनीष सिंह की मौत हो गई है उनके परिवार को सूचना दे दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

   

सम्बंधित खबर