महानगरों की तर्ज पर विकसित होंगे बलिया शहर के प्रमुख चौराहे
- Admin Admin
- May 03, 2025
बलिया, 3 मई (हि.स.)। बलिया शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने व सौंदर्यीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। डीएम के निर्देश पर शहर के प्रमुख कलेक्ट्रेट चौराहे का आर्किटेक्ट प्लान तैयार किया गया है। जिस पर शीघ्र ही काम शुरू होगा।
यही नहीं, बलिया शहर के अन्य चौराहों के सौंदर्यीकरण का भी प्लान तैयार किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद को यातायात के दृष्टिगत से जाम से निजात दिलाने के लिए तथा सौंदर्यीकरण की दिशा में विशेष कदम उठाया गया है, जिसके दृष्टिगत कलेक्ट्रेट चौराहे का आर्किटेक्ट प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत चौराहे का चौड़ीकरण, डिवाइडर, पौधरोपण, ट्रैफिक लाइट, एलईडी स्क्रीन व डिजिटल कैमरा आदि से सुसज्जित किया जाएगा। शनिवार को यह जानकारी देते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि वर्तमान में ओवरब्रिज के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। ओवरब्रिज के ऊपर बटरफ्लाई लाइट और नीचे सुंदर पेंटिंग के साथ सुंदर लाइट लगेंगी। इसके साथ ही ग्रीन बेल्ट बनाया जायेगा। इसके अलावा कुंवर चौराहा, एनसीसी तिराहा, चित्तू पाण्डेय चौराहा, जगदीशपुर चौराहा और बिशनीपुर चौराहा के सौंदर्यीकरण का भी प्लान तैयार किया जा रहा है। जिला प्रशासन की इन पहलों का शहर के लोगों ने स्वागत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी



