यूपी के सुशासन की हर जगह हाे रही तारीफ : दयाशंकर मिश्र दयालु
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां
बलिया, 25 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने उपल्बधियों काे गिनाया। उन्हाेंने जिला मुख्यालय स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में मंगलवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीते आठ वर्ष में प्रदेश सरकार ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के माध्यम से विकास यात्रा को गति दी है। आज सारी दुनिया यूपी के सुशासन की तारीफ कर रही है।
उन्होंने जिले में बनने जा रहे राजकीय मेडिकल कालेज का जिक्र करते हुए कहा कि इन आठ सालों में दस डिग्री कालेज, छह राजकीय आईटीआई व 82 निजी आईटीआई स्थापित हुए हैं। निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में सात फ्लाईओवर और एक अंडरपास बनवाया जा रहा है। इसके अलावा 48.29 करोड़ की लागत से बलिया बस स्टेशन और 5.30 करोड़ की लागत से उजियार में बस स्टेशन का आधुनिकीकरण हो रहा है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि फिरोजपुर में पचास बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल और सौ बेड के सोनबरसा चिकित्सालय का भी उदाहरण दिया। उन्हाेंने कहा कि बलिया में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए 33.08 करोड़ की लागत से 27 पर्यटन केंद्रों का विकास किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि 64 हजार से अधिक किसानों का ऋण माफ किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पांच लाख 11 हजार 465 किसानों को लाभान्वित किया गया है। जिले में विकास की बयार बह रही है। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश एक ट्रीलियन इकोनामी बन जाएगा। गुंडई और माफियागिरी का खात्मा किया गया है। अब कोई अवैध कब्ज़ा नहीं करता।
मंत्री दयालु ने कहा कि 70 सालों में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने आठ साल का कार्यकाल पूरा किया है। उन्हें जब सत्ता मिली ताे यूपी का खजाना खाली था। योगी सरकार में अब तक 40 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट आया है। यूपी की आबादी हमारी ताकत बन चुकी है। आज प्रदेश आर्थिक रुप से संपन्न है। देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है। यहां गुंडई और दंगा नहीं है। आज सबसे अधिक एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट यूपी में है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, सीडीओ ओजस्वी राज, एसपी ओमवीर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता व सीआरओ त्रिभुवन मौजूद रहे।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी