बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 5 नवंबर को होगा राज्योत्सव
- Admin Admin
- Oct 26, 2024
बलौदाबाजार, 26 अक्टूबर (हि. स.) ।राज्योत्सव में राज्य स्तर के कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों के साथ ही स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभागीय उपलब्धियों पर आधारित स्टॉल सजेंगे।कलेक्टर दीपक सोनी ने आज शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राज्योत्सव समारोह की तैयारी बैठक ली। उन्होंने राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राज्योत्सव समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपा जिसके अंतर्गत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
राज्योत्सव समारोह स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें कृषि, पशु पालन, मत्स्यिकी एवं उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास, रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन एवं उद्योग, जिला पंचायत एन.आर.एल.एम. आदिवासी विकास विभाग सौंपी गई है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ती गौते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर