बलरामपुर : बलरामपुर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष चुनाव नाै जून को
- Admin Admin
- Jun 03, 2025
बलरामपुर, 3 जून (हि.स.)। जिला प्रेस क्लब की कार्यकारिणी आज मंगलवार को भंग कर दी गई है। प्रेस जिला कार्यालय में प्रेस क्लब के संरक्षक आफताब आलम की अध्यक्षता में आज सुबह बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसहमति से सभी कार्यकारणी को भंग किया गया। साथ ही नई कार्यकारणी के गठन के लिए धुरंधर तिवारी को संरक्षक बनाया गया है। वहीं, आफताब आलम को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब अध्यक्ष का चुनाव 9 जून को कराया जाएगा। 7 जून तक सदस्यता फार्म जमा किए जाएंगे तथा फार्म की स्क्रूटनी 08 जून को करने के बाद 9 जून को नए अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। चुनाव प्रभारी आफताब आलम ने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों तथा पत्रकार साथियों से सदस्यता फार्म जमा कर, जिला प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी गठन में भाग लेने का आग्रह किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय



