
बलरामपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले में हाथी से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मक्के की फसल को पहरा करने के दौरान हाथी के हमले से युवक की मौत हो गई है। आज लगातार चौथे दिन हाथी के हमले से यह चौथी मौत है। मामला सेमरसोत अभ्यारण अंतर्गत ग्राम पंचायत घाघरा का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सेमरसोत अभ्यारण अंतर्गत कोदौरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम पंचायत घाघरा में आज गुरुवार की अहले सुबह हाथी के हमले में दिनेश पोया (36 वर्ष) का मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश पोया मक्के के फसल की पहरेदारी के लिए सोया हुआ था। सुबह करीब 3 बजे हाथी को देख दिनेश पोया और अन्य दो ग्रामीण जान बचाकर भागने लगे। दिनेश भाग नहीं पाया और हाथी ने उसपर हमला कर पटक कर मार डाला । जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पुलिस पंचनामा करवाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
कोदौरा रेंज के आरएफओ अजय सोनी ने बताया कि विभाग के द्वारा मृतक की पत्नी काे 25 हजार रुपए तत्कालीन सहायता राशि प्रदान की गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद बची हुई राशि दी जाएगी। आगे उन्हाेंने कहा हमारे यहां यह सिंगल हाथी विचरण कर रहा है। जो बटौरा से होते हुए घाघरा आया था अब रणहत की ओर चला जाएगा। वन विभाग के द्वारा लोगों को जंगल की ओर न जाने की सलाह लगातार दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि, हाथी के हमले से यह चौथी मौत है। इससे पूर्व रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवार में सोमवार शाम को दंपति गेहूं की फसल कटाई कर रहे थे तभी हाथी ने दोनों दंपति पर हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई थी। फुलवार में हमला करने के बाद हाथी रामपुर पहुंचा। तड़के सुबह करीब 3 बजे महुआ चुनने गए दुर्गा प्रसाद (48वर्ष) को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। हाथी ने तीसरा हमला बुधवार को महुआ चुनने गई महिला को मार डाला था। आज हाथी से यह चौथी मौत है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय