गोपालपुर सैदपुर का बांध हुआ ध्वस्त, लोगों की बढ़ी मुश्किल

भागलपुर , 20 अगस्त (हि.स.)। जिले के नवगछिया स्थित गोपालपुर सैदपुर का गंगा बांध का स्पर संख्या 7 और 8 के बीच का भाग ध्वस्त हो गया है। लगातार गंगा के बढ़ते जल स्तर के सामने यह बांध दबाव झेल नहीं सका और मंगलवार सुबह बांध ध्वस्त हो गया। यह बांध इस्माइलपुर से जाहन्वी चौक के कई गांवों को गंगा नदी से सुरक्षा प्रदान कर रहा था।

बताया जा रहा है कि गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय, गोपालपुर पंचायत, सूकटिया बाजार, लत्तरा, अभिया, पचगछिया, मुरली, चन्दरखरा गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। उल्लेखनीय है कि गंगा प्रसाद बांध नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा, इस्माइलपुर के कई इलाकों को सुरक्षा प्रदान करता है।

सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया ने कहा कि उन लोगों ने तटबंध को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन जल स्तर के दवाब के कारण तटबंध टूट गया। 55 करोड़ की लागत से नवगछिया जाहन्वी चौक से इस्माइलपुर की तरफ लगभग 10.5 किलोमीटर लंबे बांध निर्माण कार्य किया जा रहा है। हर साल बरसात के मौसम में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण इस इलाके में बाढ़ आ जाती थी। जिससे हजारों हेक्टेयर में लगे फसलों को नुकसान होता था। इस बांध के बन जाने से इस्माइलपुर, गोपालपुर, नवगछिया, रंगरा सहित अन्य जगहों के किसानों को फायदा मिलता था लेकिन इस बार यह बांध गंगा के दबाव को नहीं झेल पाया और स्पर संख्या 7 और 8 के बीच ध्वस्त हो गया है। बांध ध्वस्त होने के बाद जिला प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है‌ मौके पर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, नवगछिया एसपी पूरन झा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर कैंप कर रहे हैं।

इस पूरे मामले को लेकर भागलपुर जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। अभी भी काफी संख्या में लोग बांध पर मौजूद हैं। जब तक लोग बांध को खाली नहीं करेंगे तब तक बांध का रिपेयरिंग नहीं हो पाएगा। इसीलिए सभी ग्रामीण से अनुरोध भी किया जा रहा है कि सभी लोग कुछ दिन के लिए बांध को खाली कर दें। नवगछिया एसपी पूरन झा ने कहा कि मौके पर एसडीआरएफ टीम के साथ नाव की व्यवस्था कर ली गई है। ग्रामीण को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर