
रायगढ़, 16 मार्च (हि.स.)। लैलूंगा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्राम बनेकेला के भेड़िमुड़ा रोड स्थित तालाब के पास आज एक युवक की लाश मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान फागुलाल राठिया (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फागुलाल के सिर पर पत्थर से वार किए जाने के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला माना जा रहा है। ग्रामीणों ने लैलूंगा पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने शुरुआती जांच में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि, मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान