बांग्लादेश में चुनाव कब हो, यह नागरिकों को तय करना हैः अमेरिका

ढाका, 17 सितंबर (हि.स.)। अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर वर्मा ने कहा कि यह बांग्लादेश के लोगों को तय करना है कि नया चुनाव कब हो और अंतरिम सरकार कितने समय तक रहे। उन्होंने वाशिंगटन डीसी स्थित हडसन इंस्टीट्यूट में सोमवार को एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।

शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि यह बताना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगी कि बांग्लादेश में चीजें किस दिशा में जा रही हैं। अमेरिकी टीम ने ढाका का दौरा इसीलिए किया। उनकी टीम अभी-अभी बांग्लादेश से लौटी है। टीम ने इस कठिन समय में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को मानवीय सहायता और समर्थन में अतिरिक्त प्रतिबद्धता जताई हैं। वर्मा ने उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश में जल्द ही सुरक्षा बहाल होगी।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों पर उन्होंने चिंता जताई। अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि किसी भी नागरिक पर कोई भी हमला चिंताजनक है। इसे काफी गंभीरता से लेना चाहिए। वर्मा ने हडसन इंस्टीट्यूट में भाषण दिया और 2000 के बाद से अमेरिका-भारत संबंधों में हासिल की गई उपलब्धियों पर चर्चा की। इसके बाद वर्मा ने इंस्टीट्यूट में भारत और दक्षिण एशिया पर शोध करने वाली डॉ. अपर्णा पांडे के साथ एक खुली बातचीत में हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि वर्मा इससे पहले 2015-2017 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में कार्यरत रहे हैं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर