बांग्लादेश में राष्ट्रीय पहचान पत्र सेवा अस्थाई रूप से निलंबित
- Admin Admin
- May 13, 2025

ढाका, 13 मई (हि.स)। बांग्लादेश में राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईडी) सेवा के सर्वर में आई खराबी की वजह से अंतरिम सरकार को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों में नाराजगी है। एनआईडी सर्वर तक पहुंचने के लिए आवश्यक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त करने में विफलता के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। इसके बाद मंगलवार को एनआईडी सेवा को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया।
ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, राष्ट्रीय पहचान पंजीकरण प्रभाग के महानिदेशक एएसएम हुमायूं कबीर ने मंगलवार को मीडिया से इसकी पुष्टि की। महानिदेशक ने कहा, सर्वर में लॉग इन करने के लिए उपयोगकर्ता को आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होता है। उसके बाद वन-टाइम पासवर्ड फिल करना होता है। वर्तमान में ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है। नतीजतन, अधिकारी और कर्मचारी सर्वर तक पहुंचने में असमर्थ हैं। इसलिए एनआईडी सेवा वर्तमान में निलंबित हैं। हालांकि, तस्वीरें लेने और बायोमीट्रिक्स एकत्र करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
उन्होंने कहा, यह सर्वर की समस्या के कारण नहीं है। एनआईडी सेवाओं के संचालन के लिए चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा उपयोग किए जाने वाले ओटीपी सेवा प्रदाता को सिस्टम की खराबी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी समस्या को हल करने के लिए काम कर रही है। एक बार ओटीपी से संबंधित समस्या का समाधान हो जाने के बाद सभी सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी। कई ईसी अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि वे ओटीपी की अनुपस्थिति के कारण सुबह से आवेदकों को सेवाएं प्रदान करने में असमर्थ हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद