बांग्लादेशी नागरिक को बीएसएफ ने हिरासत में लिया

दक्षिण दिनाजपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश में सामान उतारकर हिली सीमा के रास्ते देश में लौटे लॉरी में छिपे एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक का नाम बबलू शेख (30) है। वह गाईबांधा जिले के गोबिंदगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। दरअसल, भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार बुधवार से फिर से शुरू हो गया है। इस दिन भारतीय लॉरी सामान लादकर पड़ोसी देश गयी थी। उस देश से खाली लॉरियां भारत लौटने लगी हैं। ऐसी ही एक लॉरी बांग्लादेश में सामान उतारकर हिली सीमा के रास्ते इस देश में लौट रही थी। बीएसएफ जवानों ने रूटीन चेक पोस्ट के लिए लॉरी को रोका। एक जवान की नजर लॉरी के हुड पर लगे तिरपाल पर पड़ी। जैसे जवान ने तिरपाल हटाया तो देखा एक बांग्लादेशी नागरिक लॉरी के हुड के नीचे छिपा है। जिसके बाद बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया। वहीं, लॉरी चालक को भी हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद सभी को लैंड पोर्ट से बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) ले जाया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने कानूनी कार्रवाई के लिए बांग्लादेशी नागरिक को हिली पुलिस थाने को सौंप दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार / संतोष मधुप

   

सम्बंधित खबर