भारत-नेपाल सीमा से बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 18 जुलाई (हि.स.)। सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के पानीटंकी भारत-नेपाल सीमा से एक बांग्लादेशी घुसपैठिया को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम महंत बर्मन है। वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव का निवासी है। एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए पकड़े गए बांग्लादेशी घुसपैठिए को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है।

सूत्रों के अनुसार, सीमा पर गश्त के दौरान एसएसबी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। उससे पूछताछ करने पर उसकी बातों में विरोधाभास पाए जाने से एसएसबी ने उसे हिरासत में ले लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र, भारतीय आधार और पैन कार्ड बरामद हुआ। पता चला है कि पकड़े गए व्यक्ति हल्दीबाड़ी के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था और करीब 11 महीने से भारत में रह रहा था। बाद में एसएसबी ने व्यक्ति को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। खोरीबाड़ी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर