तीन महिला एवं दो पुरुष समेत पांच बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

-टेंपो चालक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दक्षिण सालमारा (असम), 16 सितंबर (हि.स.)। मानकाचर में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही और टेंपो चालक को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि बांग्लादेशी नागरिकों को असम-मेघालय सीमावर्ती मानकाचर के मिरजुमला मार्ग पर तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए पांच बांग्लादेशी नागरिकों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों को बीती रात एक चेकपॉइंट पर तलाशी अभियान के दौरान उस समय पकड़ा गया जब वे टेंपों (एएस-17सी-3808) में सवार होकर मेघालय से मानकाचर आ रहे थे।

पांच बांग्लादेशियों की पहचान क्रमशः आकाश हुसैन (25), शफीकुल मंडल (24), साबीना आफता (33), सांता बेगम (20) और पिंकी अख्तारा (25) के रूप में की गई है।

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों से फिलहाल मानकाचर पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। इस बीच दक्षिण सालमारा मानकाचर जिले के पुलिस अधीक्षक मानकाचर थाने में पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की।

पूछाताछ में बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया है कि उन्होंने मेघालय के दक्षिण-पश्चिमी गारो हिल्स जिले में पुरा खासिया अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश किया था। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर