लक्षीपुर के बापुरभिटा से एक बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

कछार, 01 मार्च (हि.स.)। लक्षीपुर के बापुरभिटा से एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला की पहचान मेहरुन नेशा (30) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, वह अवैध रूप से बांग्लादेश के खुलना से असम में प्रवेश करने में सफल हुई थी।

बीती रात में लक्षीपुर के बापुरभिटा गांव में राजब अली के घर से स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर बगुवान पुलिस को सौंप दिया। साथ ही, राजब अली को भी गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर