एसपी के निर्देश पर जिले में सभी बैंकों की सुरक्षात्मक उपाय की पुलिस ने की जांच
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

अररिया,17 मार्च(हि.स.)।
एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर सोमवार को जिले भर के विभिन्न बैंकों और फाइनेंशियल संस्थाओं में सुरक्षात्मक उपाय को लेकर जांच की गई।
नगर थाना पुलिस मनीष कुमार रजक के नेतृत्व में अररिया जिला मुख्यालय,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र के बैंक और फाइनेंशियल संस्थाओं के साथ पूरे जिले भर के थाना और ओपी पुलिस के द्वारा बैंक परिसर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा,आपातकालीन सायरन सहित अन्य सुरक्षात्मक उपायों की जांच की गई।पुलिस अधिकारी द्वारा जांच के क्रम में सुरक्षात्मक उपायों के कमी को दूर करने के लिए बैंक के शाखा प्रबंधक को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
बैंकों और बैंक के बाहर की सुरक्षा का भी जायजा पुलिस अधिकारियों के द्वारा लिया गया।साथ ही बड़े ट्रांजेक्शन को लेकर बैंक के स्टाफ को कई हिदायत भी दी गई।बैंक की सुरक्षा में लगे सुरक्षा एजेंसी को भी पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर