गबन मामले में माता-पिता सहित यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पर केस दर्ज
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

फतेहपुर, 12 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा गेरू खेड़ा का तत्कालीन शाखा प्रबंधक पर दो करोड़ से अधिक के गबन का आरोप लगा है। प्राथमिक जांच के बाद दोषी पाये जाने पर गुरुवार को शाखा प्रबंधक व उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्राधिकारी दुर्गेश दीप ने गुरुवार काे बताया कि गहरूखेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन सचान निवासी चतुरीपुर हरबंशपुर घाटमपुर थाना सजेती जिला कानपुर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कराेड़ाें रुपये का गबन किया है। पवन पर आराेप है कि उसने अपने पिता रघुवीर व मां पदमा के नाम 11 खाते सहित अनेक रिश्तेदारों व परिचितों के नाम बिना किसी दस्तावेज़ के फर्जी तरीके से खाता खोलकर अपने अधिकार सीमा का गलत प्रयाेग कर उनमें ऋण स्वीकृत किया। स्वीकृत ऋण राशि को फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी के खातों में ट्रांसफर कर दिया। इस तरह से लगभग दाे करोड़ रुपये से अधिक के बैंक के सरकारी धन का गबन का किया गया।
आशंका होने पर तीन जून को क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जारी जांच के दौरान गबन के तथ्य सामने आए। जांच में दाे करोड़ रुपये से अधिक गबन का पता चला है। जिसके बाद गबन मामले में आरएस प्रदीप कुमार इक्का ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जांच के दौरान ही आराेपित पवन सचान शाखा कार्यालय छोड़कर फरार हो गया था। उन्हाेंने आराेपित शाखा प्रबंधक के देश से बाहर भाग जाने की आशंका जताई है। मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन सचान, उसकी मां पदमा और पिता रघुवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपिताें की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार