प्रतिबंधित दवा के साथ नेपाल पुलिस ने दो को क्या गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,18 अगस्त(हि.स.)।प्रतिबंधित दवा के साथ दो तस्करों को नेपाल पुलिस ने पकड़ा है।

बारा जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता प्रकाश सापकोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रहरी कार्यालय सिमरा व औषधि नियंत्रण ब्यूरो बीरगंज की संयुक्त कारवाई के दौरान 200 पीस फेनार्गन 200 पीस लूफिन व 200 पीस डायजोपाम बरामद किया गया।

प्रतिबंधित दवाओं को ले जाने वाले तस्करों की पहचान बीरगंज के वार्ड संख्या 5 निवासी विजय जायसवाल और छिपहर मार्ई गांव पालिका के वार्ड नंबर 5 निवासी मेघनाथ महतो के रूप में की गई है। सभी दवा पूर्वी चंपारण जिले रक्सौल से वाया वीरगंज सिमरा लाया गया। दोनो तस्करो को जीतपुर-सिमरा उप महानगरपालिका वार्ड संख्या दो के सिमरा चौक पर संदेहास्पद स्थिति में देखा गया।

जब जांच किया गया तो पीठ पर लादकर चलने वाले काले रंग के बैग में उक्त प्रतिबंधित दवाओं को बरामद किया गया। उल्लेखनीय है,कि बीते कुछ दिनो से भारत-नेपाल बार्डर पर प्रतिबंधित दवा की तस्करी बढ गई है।बीते 15 दिनों के अंदर रक्सौल सीमा शुल्क कार्यालय के समीप कार से भारी मात्रा में कोरेक्स सिरप को बरामद किया जा चुका है।इसके अलावा प्रतिबंधित दवाओं के साथ रक्सौल से बीरगंज जाते हुए दो भारतीय दंपति को और बीरगंज में एक महिला व पुरुष को प्रतिबंधित दवाओं को ले जाने के क्रम मे पकड़ा जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर