पालोदा बालिका हत्याकांड का खुलासा करने पर बांसवाड़ा पुलिस सम्मानित

पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा को सम्मानित करते आई जी राजेश मीणा

बांसवाड़ा, 4 अप्रैल (हि.स.)। बांसवाड़ा जिले के पालोदा गांव में कुछ दिन पूर्व एक बालिका की हत्या के मामले का महज दो दिनों में खुलासा करने के साथ-साथ जिले में कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनता के बीच विश्वास स्थापित करने के लिए बांसवाड़ा पुलिस को सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित शौर्य सदन में आयोजित समारोह में उदयपुर रेंज के आईजी राजेश मीणा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं टीमों को सम्मानित किया। पुलिस लाइन पहुंचने पर आईजी राजेश मीणा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात विशेष अपराध गोष्ठी के दौरान उन्होंने जिले की पुलिस इकाइयों के कार्यों की समीक्षा की और उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया।

बांसवाड़ा पुलिस ने हाल के महीनों में कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाया है। इनमें पालोदा हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई, लूट, साइबर अपराध, महिला अत्याचार जैसे गंभीर मामलों में अपराधियों की गिरफ़्तारी शामिल है। साथ ही, नशे के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस की सक्रियता भी सराहनीय रही।

आईजी राजेश मीणा ने बांसवाड़ा पुलिस की सतर्कता, दक्षता और टीम वर्क की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज, पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा, गढ़ी उप अधीक्षक सुदर्शन पालीवाल, थानाधिकारी कपिल पाटीदार, देवीलाल मीणा, बुधराम बिश्नोई (सदर थाना), बांसवाड़ा कोतवाली पुलिस, नशा विरोधी विशेष टीम और साइबर सेल यूनिट को भी सम्मान प्रदान किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष

   

सम्बंधित खबर