बारामुला डीसी का सोपोर सब-डिवीजन का प्रशासनिक दौरा, राजस्व कार्यालय, म्युनिसिपल काउंसिल सोपोर में कार्यों की समीक्षा

जम्मू,, 15 मई (हि.स.)। बारामुला के उपायुक्त मिंगा शेरपा ने एडीसी सोपोर के साथ सोपोर सब-डिवीजन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय और उप-जिला अस्पताल सोपोर में प्रशासनिक कार्यप्रणाली, सार्वजनिक सेवाओं की स्थिति और चल रही गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की।

डीसी ने तहसील कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और कार्यों की प्रगति पर तहसीलदार से जानकारी ली। इसके बाद डीसी ने तहसील कार्यालय की सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए ₹6 लाख की मंजूरी दी।

उन्होंने सभी लंबित मामलों को तय समयसीमा में निपटाने और जन शिकायतों पर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में असुरक्षित इमारतों को हटाने के आदेश भी दिए ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

डीसी ने आरएंडबी विभाग को पार्किंग स्थलों, रिकॉर्ड रूम और अन्य सुविधाओं के सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

नगरपालिका कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीसी ने कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की और सेवा वितरण प्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 40 कनाल भूमि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण हेतु पहले ही स्थानांतरित की जा चुकी है, जो कुछ हफ्तों में कार्यशील हो जाएगा।

आपात स्थितियों से निपटने के लिए सोपोर में एसडीआरएफ के लिए आवश्यक उपकरण जैसे नावें, लाइफ जैकेट्स और अन्य मशीनरी भी जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

अंत में, डीसी ने उप-जिला अस्पताल सोपोर का दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की तथा स्टाफ की उपस्थिति का निरीक्षण किया। डीसी ने जन औषधि केंद्र की भी समीक्षा की और दवाइयों की उपलब्धता का आकलन किया।

यह दौरा क्षेत्र में प्रशासनिक सेवा वितरण की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर