बारामुला सांसद इंजीनियर राशिद के बेटे अबरार राशिद का पुंछ-राजौरी दौरा, फायरिंग पीड़ितों से की मुलाक़ात

जम्मू,, 19 मई (हि.स.)। उत्तर कश्मीर बारामुला से सांसद इंजीनियर राशिद के बेटे अबरार राशिद ने रविवार को पुंछ और राजौरी ज़िलों के उन सीमावर्ती गांवों का दौरा किया जो हालिया सीमा पार गोलाबारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

अबरार राशिद ने अपने दौरे के दौरान विस्थापित परिवारों, स्थानीय बुजुर्गों और राहत कर्मियों से मुलाक़ात कर उनकी ज़रूरतों का जायज़ा लिया और मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी समन्वय पर बल दिया। उन्होंने गोलाबारी से क्षतिग्रस्त घरों, स्कूलों और सामुदायिक ढांचे का निरीक्षण भी किया।

राजौरी के जीएमसी अस्पताल में घायल नागरिकों से मिलकर उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, सीमा पर रहने वाले लोग हर बार गोलाबारी का सबसे बड़ा निशाना बनते हैं। उन्होंने आगे कहा, मेरे पिता जेल में हैं, ऐसे में मेरा नैतिक कर्तव्य है कि मैं इन लोगों के साथ खड़ा रहूं।

अबरार ने ज़ोर देकर कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है और मुद्दों का हल शांतिपूर्ण बातचीत से ही संभव है। उनके साथ वरिष्ठ नेता राजा वहीद, लियाक़त हुसैन मिर्ज़ा, एजाज़ अहमद सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर