बरेली : 50 हजार की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार

बरेली, 07 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन ब्यूरो) बरेली इकाई की टीम ने बहेड़ी थाना से सम्बद्ध चौकी भुडिया कॉलोनी में तैनात उपनिरीक्षक (दारोगा) दीपचन्द को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड के किच्छा निवासी जीशान मलिक ने एंटी करप्शन टीम को एक शिकायती पत्र सौंपा था। उनका आरोप था कि उसके चाचा और भाइयों के खिलाफ थाना बहेड़ी में दर्ज एक मुकदमे की विवेचना कर रहे दारोगा दीपचन्द ने गिरफ्तारी से बचाने और मामला खत्म करने की एवज में उनसे पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

जब शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार किया तो वह जांच में हीलाहवाली करने लगा। उसने मेरे चाचा और भाइयों को जेल में डालने की धमकी दी। इस पर जीशान ने दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की। टीम ने ट्रैप की योजना बनाई और पचास हजार रुपये ट्रीटेड नोट तैयार किए। वहीं नोट जब शिकायतकर्ता ने दारोगा को दिए तो टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।

आरोपित के खिलाफ पहले से भ्रष्टाचार के आरोप थे और उसकी छवि विभाग में एक भ्रष्ट अधिकारी के रूप में थी। गिरफ्तारी के दौरान टीम ने आरोपित दारोगा के पास से पचास हजार रुपये की रिश्वती नोट, तीन हजार रुपये नकद समेत अन्य चीजें जब्त की हैं। उसके खिलाफ देवरनिया थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार

   

सम्बंधित खबर