आपदा के समय जरूरतमंदों की मदद करना धर्म और मानवता का बड़ा काम : सैयद हसन

भागलपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। जिले में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह हो चुकी है। बाढ़ प्रभावित हजारों लोग अपने घरों से दूर सड़क पर या ऊंची जगह पर शरण लिए हुए हैं। ऐसी स्थिति में उनके लिए खाने पीने की दिक्कतों के साथ चिकित्सा भी बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। ऐसे में सरकार द्वारा शिविर लगा कर काम किया जा रहा है और साथ ही सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी बाढ़ पीड़ितों के दरम्यान राहत कार्य किया जा रहा है।

भागलपुर ही नहीं पूरे बिहार में मशहूरतरीन खानकाह पीर दमाडिया शाह एवं खास कर वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन 159 के मुतवल्ली द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत पहुंचाने का काम लगातार किया जा रहा है। जहां दिलदारपुर बाढ़ पीड़ित विस्थापितों के लिए 10 दिनों तक वक्फ 159 शाह मार्केट द्वारा शिविर लगा कर खाना खिलाने का काम किया गया था तथा गौवंश और मवेशियों के लिए भी चारा उपलब्ध कराया गया था।

मंगलवार को बाढ़ में फंसे अपने घरों की छतों पर मजबूरन फंसे रह कर जिंदगी गुजारने वालों के बीच नाव द्वारा उन तक पहुंच कर चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। जहां बड़ी संख्या में लोगों के बीच ग्रामीण चिकित्सकों की मदद लेते हुए जरूरतमंदों को दवाइयों का वितरण किया गया। वक्फ 159 शाह मार्केट के मुतवल्ली सैयद शाह फकरे आलम हसन ने कहा कि इस आपदा के हालात में फंसे हुए लोगों की मदद करना धर्म और मानवता का बड़ा काम है। ऐसे कार्यों से सामाजिक सद्भाव और आपसी प्रेम और एकजुटता का पैगाम आम होता है।

उल्लेखनीय हो की वक्फ 159 द्वारा सभी सामाजिक संस्था जो बाढ़ राहत में काम कर रही है उन्हें दवाइयों से भरी एक किट मुहैया कराया जा रहा है। जिसे संस्था ग्रामीण चिकित्सकों के मदद से जरूरतमंदों के बीच बांटेंगे। इसी सिलसिले में एक किट आज जन प्रिय संस्था के कर्णधार गौतम मल्लाह को वक्फ द्वारा मुहैया कराया गया। आज के इस नेक काम में खास कर साद हुसैनी, मुहम्मद अहमद, सागर महतो, सुदर्शन, मुन्ना, उस्मान शाह और प्रोफेसर देबज्योति का साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर