गंगा का कहर जारी, ग्रामीण और लेकर शहरी इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
भागलपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले भर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा नदी के विकराल रूप ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों के लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। शहर के वार्ड नंबर 1, 9 और 10 के कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
विश्वविद्यालय से लेकर चंपानगर के मुख्य मार्ग पर गंगा का पानी 3 फीट से ऊपर बह रहा है,जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित है। इस रास्ते से गुजरने वाले कई लोग पानी में गिरकर घायल भी हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार जलस्तर बढ़ने से हालात गंभीर होते जा रहे हैं लेकिन अब तक न तो जनप्रतिनिधियों ने हालचाल लिया है और न ही नगर निगम की ओर से किसी तरह की राहत या नाव की व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराज़गी जताई है और जल्द राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



