रामगढ़, 28 नवंबर (हि.स.)। बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी और मांडू विधायक निर्मल महतो ने गुरुवार को रामगढ़ डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार से मुलाकात की। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान दोनों विधायकों ने क्षेत्र के विकास के बारे में भी चर्चा की।
इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होकर विकास कार्यों को धरातल पर उतारने और विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए डीसी से पूर्ण सहयोग करने की बात कही। साथ हीं साथ एसपी अजय कुमार से मिलकर क्षेत्र में बढ़े अपराध को नियंत्रित करने की बात कही। विगत दिनों हुए कुजू क्षेत्र में गोलीबारी कांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करते हुए पूरे जिला को भयमुक्त और अपराधमुक्त बनाने की बात भी कही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश