बाइक-बस की टक्कर में महिला की मौत, पति व बेटी गम्भीर घायल

घटनास्थल पर मौजूद परिजन

बिजनौर, 08 जनवरी ( हि.स.) | बुधवार काे एक बाइक सवार महिला की बस द्वारा टक्कर मारने से मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी व पति घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तथा दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया है |

नगीना क्षेत्र के बढ़ापुर कस्बे के गाँव अब्दुलापुर कुरैशी के रहने वाले मोबिन पुत्र शकील अपनी 43 वर्षीय पत्नी शहाना तथा आठ साल की बेटी को लेकर कोतवाली कस्बे में गये थे। वहा से बढ़ापुर लौटते समय बढ़ापुर रोड पर धर्म कांटे के निकट एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। जिसमें पत्नी शहाना की बस के पहिये के नीचे आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई | घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में हाहाकार मच गया | पुलिस ने घटना की जांच कार्यवाही शुरू कर दी है |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर