जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी मनाई गई
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
जम्मू 3 फरवरी (हि.स.)। माननीय कुलपति प्रो. संजीव जैन के गतिशील नेतृत्व में जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में तुलनात्मक धर्म और सभ्यता केंद्र ने विश्वविद्यालय परिसर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सोमवार को सरस्वती पूजा मनाई।
इस अवसर पर बोलते हुए केंद्र की निदेशक प्रो. निरंजना भंडारी ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए त्योहारों को मनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि केंद्र विविध परंपराओं के प्रति समावेशिता और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का सक्रिय रूप से आयोजन करता है।
इस समारोह में केंद्र के संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ.साथ अन्य विभागों के उपस्थित लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई जिसके बाद ज्ञान और शिक्षा की देवी माता सरस्वती की आरती की गई। समारोह का समापन सभी उपस्थित लोगों के बीच मिठाई और फलों के वितरण के साथ हुआ।
इस अवसर पर केंद्र के प्रमुख संकाय सदस्यों, जिनमें डॉ. अरविंद ऋतुराज, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. अश्विनी कुमार और डॉ. जी.वी. स्निग्धा राज शामिल थे ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी