115 ग्राम ब्राउन शुगर एवं नेपाली करेंसी के साथ कारोबारी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

अररिया, 25 अप्रैल(हि.स.)।
जिले की बसमतिया थाना पुलिस और एसएसबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बेला गांव में शत्रुघ्न चौपाल के घर छापेमारी कर 115 ग्राम ब्राउन शुगर और 7 हजार 700 नेपाली करेंसी के साथ मादक पदार्थ के कारोबारी शत्रुघ्न चौपाल के पुत्र रविन चौपाल को गिरफ्तार किया।
पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान रविन ब्राउन शुगर का पैकेट लेकर भागने लगा,जिस पर एसएसबी के जवानों और बसमतिया थाना पुलिस ने खदेडकर उन्हें पकड़ा और उनकी तलाशी के बाद उनके पास से ब्राउन शुगर और नेपाली करेंसी के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया।जानकारी शुक्रवार को एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में दी।
बसमतिया थाना पुलिस और एसएसबी की यह कार्रवाई गुरुवार की रात हुई थी।एसपी ने बताया कि बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला गांव के रविन चौपाल के द्वारा मादक पदार्थों का कारोबार करने का लगातार सूचना मिल रहा था।जिसके आलोक में बसमतिया पुलिस और एसएसबी ने यह संयुक्त कार्रवाई की।उन्होंने बताया कि इस संबंध में बसमतिया थाना में कांड दर्ज किया गया है और आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर