बसोहली पुलिस ने लापता बालक को उसके परिवार से मिलवाया
- Neha Gupta
- Nov 17, 2025

कठुआ, 17 नवंबर । कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के नेतृत्व में बसोहली पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक लापता बालक का पता लगाकर उसे उसके परिवार के सदस्यों से मिलवाया।
जानकारी के अनुसार बीते 18-10-2025 को शामली बेगम पत्नी मोहम्मद अख्तर निवासी घरोड तहसील बसोहली जिला कठुआ नामक एक महिला ने बसोहली थाना में अपने 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अयाज के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस स्टेशन बसोहली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और एसडीपीओ बसोहली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसोहली के पीएसआई स्वर्ण मन्हास के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बसोहली की एक टीम ने विभिन्न स्थानों पर खोजबीन की और तकनीकी सहायता तथा समय पर मानवीय हस्तक्षेप की मदद से लापता बालक को बरामद किया। सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उक्त लापता बालक को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।
---------------



