भोपालपटनम व उसूर में ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक का कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर किया शुभारंभ
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
बीजापुर, 12 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बस्तर संभाग के युवाओं की प्रतिभा को निखारते बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित सुदूर क्षेत्रों में भी बस्तर ओलंपिक को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भोपालपटनम के ब्लॉक स्तरीय आयोजन का कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद बंसत राव ताटी सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का आज मंगलवार विधिवत शुभारंभ किया।
कलेक्टर मिश्रा ने ध्वजारोहण पश्चात समस्त खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षको को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाने के उपरांत खेल भावना के साथ स्वस्थ मन से अपनी पूरी क्षमता का बेहतर ढंग से प्रदर्शन कर जीत के लिए खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात् कलेक्टर ने बालक-बालिका के 100 मीटर लंबी दौड़ को हरी झंडी दिखाया। बस्तर ओलंपिक के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने सेल्फीजोन में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने सेल्फी ली।
भोपालपटनम एवं उसूर ब्लॉक में सैकड़ो की संख्या में अंदरुनी एंव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के खिलाड़ियों में बस्तर ओलंपिक से नया जोश और उत्साह का संचार देखने को मिला। उसूर ब्लॉक के मारुड़बाका, पामेड़, धरमावरम, पुजारी कांकेर, गलगम, पुतकेल जैसे गांवोे के युवाओं ने बस्तर ओलंपिक के आयोजन के संबंध में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते नजर आए। इस तरह के आयोजन से युवा एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरकर बाहर आएगी और बाकि लोग भी प्रोत्साहित होंगे। बस्तर ओलंपिक ग्रामीण युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर और खुला मंच है। जिस पर हम अपनी योग्यता और प्रतिभा को पूरी दुनिया को दिखा सकते है।
भोपालपटनम एवं उसूर ब्लॉक के एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत सहित मैदानी अमला पूरी सक्रियता और सजगता के साथ सफल कार्यक्रम आयोजित कर रहे जिससे जनमानस में भी आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है। खिलाड़ियों के रहने-खाने सहित सभी बुनियादि सुविधाओं व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे