बथनाहा में दिनदहाड़े बंधन बैंक कर्मी से डेढ़ लाख रुपये की लूट, पुलिस मामले की जांच में जुटी
- Admin Admin
- Mar 03, 2025
अररिया,03 मार्च(हि.स.)।
जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारी श्यामल किशोर मिश्रा से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये छीन लिए।अपराधी बाइक पर दो की संख्या में बताए जाते हैं।लूटपाट की क्रम में बदमाशों द्वारा दो राउंड फायरिंग की भी बात कही जा रही है। घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के श्यामनगर चौक से सोनापुर बाजार जाने वाली सड़क पर हुई।
घटना के बाद मौके पर बथनाहा थानाध्यक्ष धनुष कुमार गुप्ता पुलिस अधिकारी और बलों के साथ पहुंच और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना दोपहर दो बजे अंजाम दिया गया और बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी को हथियार का भय दिखाकर डराते हुए पैसे छीन लिए। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और बथनाहा थानाध्यक्ष ने जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।
इस तरह की घटनाएं इलाके में अपराध की बढ़ती दर को दर्शाती हैं। पुलिस को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। साथ ही, लोगों को भी अपनी सुरक्षा के लिए सजग रहना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



