अवैध खनन मामले में बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
अररिया, 15 जनवरी(हि.स.)।
जिले की बथनाहा थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध खनन में लगे बालू लगे दो ट्रैक्टर को जब्त किया। भरगामा थाना अध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बथनाहा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।
बथनाहा थाना क्षेत्र के परमान नदी और नहर के पास खनन माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उत्खनन किया जाता है। जिसको लेकर आए दिन स्थानीय लोगों के द्वारा वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष को जानकारी दी जाती है। खनन माफिया सुबह सवेरे या फिर शाम के बाद परमान नदी के किनारे और नहर से बालू और मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हैं।आए दिन कार्रवाई के बावजूद खनन माफिया अवैध रूप से उत्खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इसी कड़ी में बुधवार की सुबह सूचना पर बथनाहा थाना पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया।जबकि उत्खनन कार्य में लगे मजदूर और गाड़ी के चालक पुलिस को देख फरार होने में कामयाब रहे। जानकारी बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर