बवाना में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। बाहरी-उत्तरी जिले के बवाना थाना इलाके में युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात काे अंजाम

देने के बाद बदमाश माैके से फरार हाे गए। इधर घायल काे राहगीराें ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि रविवार रात को मुस्तफा को चाकू से घायल होने के कारण महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उसे रोहिणी स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुस्तफा अपने साथी नूर आलम के साथ बवाना में काम खत्म करने के बाद पैदल घर लौट रहा था। जब वे बवाना सेक्टर-3 के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे पांच अज्ञात बदमाशों ने मुस्तफा पर हमला कर दिया। स्थानीय निवासियों की मदद से नूर आलम ने मुस्तफा को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा लिया है। साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मृतक के परिजन और आस पास के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अक्सर आसामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। पुलिस ने आरोपिताें को गिरफ्तार करने के लिए पांच विशेष टीमें बनाईं। जिन्होंने पांच लोगों को पकड़ लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।

मृतक के भाई शाहबाज ने बताया कि उसने करीब रात 9:45 बजे मुस्तफा को कॉल कर पूछा कि वह कितनी देर में आएगा। जिसके बाद उसने कहा था कि वह 10-15 मिनट में आ जाएगा। इसके बाद उन्हें अचानक कॉल आया कि मुस्तफा को चाकू मार दिया गया है। मौके पर पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शाहबाज ने आरोप लगाया कि इलाके में नाबालिगों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देना आम बात हो गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर