मध्यरात्रि नगरी की गलियों में विचरण करते दिखे भालू

नगरी की गलियों में विचरण करता हुआ भालू।

धमतरी, 28 नवंबर (हि.स.)। इन दिनों दिन ढलते ही वनांचल के रिहायशी क्षेत्रों में भालू विचरण करने लगे हैं। बीती मध्य रात्रि नगरी के बड़ोदा बैंक के पास दो भालू विचरण करते नजर आए, जिससे नागरिकों में दहशत का माहौल है।

बुधवार मध्यरात्रि 12 के आसपास नगर पंचायत नगरी के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 2 भालू विचरण करते देखे गए। भालू इधर से उधर भाग रहे थे। उसके पीछे कुत्ते पड़े थे। नगरी निवासी कार सवार ने भालुओं के विचरण करने का वीडियो बनाया। जैसे ही लोगों को पता चला, बड़ी संख्या में लोग भालू देखने के लिए घरों से निकलकर बजरंग चौक के पास पहुंच गए। नगर में भालुओं के दिखने से लोगों में दहशत का माहौल रहा।

अभी शादी सीजन के चलते लोग कार्यक्रम से अपने घर रात्रि में आना जाना कर रहे हैं। ऐसे समय में भालू का शहर के बीचों- बीच दिखना, वास्तव में डर का माहौल पैदा करता है। शायद जंगली जानवरों के लिए जंगल के अंदर भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिसके चलते अपने भोजन के लिए जंगली जानवर शहर की ओर आ रहे हैं। वन विभाग के लिए काफी चिंता का विषय है। लोगों का कहना है कि वन विभाग को संज्ञान में इसे लेना चाहिए। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। रात्रि में जहां पर भालू निकले थे वहां से 500 मीटर दूर शादी की पार्टी भी चल रही थी। अगर भालू उस स्थल पर पहुंच जाते तो क्या होता, इसे समझा जा सकता है। मालूम हो कि छिपली मार्ग,बांधा तालाब, वार्ड नंबर 10, बजरंग चौक और तहसील आफिस के सामने भालू विचरण करते हुए देखे गए हैं। नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के हड़ताल की वजह से नगर में जगह-जगह कचरा का ढेर जमा होने से वन्य प्राणी भोजन की तलाश में पहुंच रहे हैं। ठंड की वजह से जल्द अंधेरा हो जाना भी एक वजह है। इस संबंध में रेंजर चंदनिया ने बताया कि वन विभाग द्वारा रात्रि में सर्चिंग की जा रही है। सुबह मार्निंग वाक पर जाने वालों को सतर्क किया जा रहा है कि सूर्योदय के पहले सुनसान अंधेरे स्थान पर न जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर