सोनीपत: बाइक सवार से मारपीट, सीसीटीवी में कैद, दो पुलिस कर्मी सस्पेंड

सोनीपत, 3 मई (हि.स.)। शहर में पुलिस की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। श्रीराम

ज्वेलर्स में काम करने वाले युवक बबलू को दो पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर रोका, बाइक

के कागजात मांगे और पहचान पूछने पर गाली-गलौज व मारपीट पर उतर आए। यह पूरी घटना महावीर

ज्वेलर्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिकायत के बाद शनिवार को एसपी

ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

बबलू ने बताया कि वह सुबह बैंक जा रहा था, तभी सिविल ड्रेस

में दो व्यक्तियों ने उसे रोका और बाइक के कागज दिखाने को कहा। बबलू के पहचान पूछने

पर उन्होंने खुद को सीआईए स्टाफ से बताया, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं दिखाया। इसके

बाद दोनों ने उसकी बाइक छीनने की कोशिश की। युवक बाइक लेकर सीधे अपने मालिक की दुकान

पहुंचा, जहां दोनों पुलिसकर्मी पीछे-पीछे आ धमके। दुकान के सामने एक पुलिसकर्मी ने

कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ मारा और दूसरा पीछे से धक्का देता रहा। इस दौरान दुकान मालिक

ने बीच-बचाव किया। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना साफ दिख रही है, जिसमें पुलिसकर्मी

धमकी देते सुने जा सकते हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी राहुल देव ने बताया कि दोनों

आरोपित पुलिसकर्मियों की पहचान एसपीओ चांद और सुनील के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल

प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। बबलू ने मांग की है कि महज सस्पेंशन से बात नहीं बनेगी, दोषियों

पर आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें सजा दी जाए, ताकि आम जनता का कानून पर भरोसा बना रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर