जगाधरी-यमुनानगर का हो रहा सौंदर्यीकरण, शहरवासी भी करें सहयोग: आयुष सिन्हा

यमुनानगर, 10 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के यमुनानगर आगमन को लेकर शहर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। नगर निगम आयुष सिन्हा ने शहर में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने गुरुवार को शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर जगाधरी व यमुनानगर की जा रही सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, तिरंगा लाइट, यूनिपोल ऐक्रेलिक लाइट बोर्ड,डिवाइडर, ग्रिल व पेड़ों को पेंट करने, चौकों पर लगाए जा रहे तिरंगा वेलकम गेट, डिवाइडर पर लगाई तिरंगा चुन्नी, सड़कों के नवीनीकरण, सड़क किनारों से अतिक्रमण हटाने समेत विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे रेहड़ी व फल विक्रेताओं को समझाया और अतिक्रमण हटवाकर सफाई कराई और दुकानदार को भी शहर को सुंदर बनाने में सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी तीन दिन में शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों को निपटाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा सबसे पहले जगाधरी बस स्टैंड पर पहुंचे। यहां उन्होंने चौक की सजावट, यूनिपोल ऐक्रेलिक लाइट बोर्ड व सफाई व्यवस्था की जांच की। यहां से निगम आयुक्त पांवटा साहिब मार्ग के डिवाइडर व ग्रिल पेंट व सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए मटका चौक से होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचे। यहां उन्होंने चौक पर बनाए गए तिरंगा वेलकम गेट, डिवाइडर पर लगाई तिरंगा चुन्नियों व झालर से सजाए गए चौक की बारीकी से जांच की।

जांच में पुराना सहारनपुर रोड पर क्षतिग्रस्त मिले डिवाइडर को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद रेलवे रोड व वर्कशॉप रोड पर चल रही शहर के सौंदर्यीकरण का जायजा लिया। डिवाइडर को पेंट करने के कार्य और वर्कशॉप रोड पर सड़क के नवीनीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को तीन दिन के भीतर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि नगर निगम शहर को सुंदर बनाने में लगा है। शहरवासी व दुकानदार भी इसमें सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर