
रोहतक, 8 मई (हि.स.)। शहर की कबीर कालोनी में स्थित ब्यूटी पार्लर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर को कबीर कालोनी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली संचालिका सोनिया का शव पार्लर में फंदे पर लटका मिला। घटना का पता उस वक्त लगा जब परिजन पार्लर पहुंचे तो देखा कि सोनिया फंदे पर लटकी हुई है। महिला के एक लडक़ा व दो लडक़ी है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते महिला ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने महिला के पति सोमबीर के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल