बीरवाह के किशोर की दुर्घटना के दो महीने बाद मौत
- Admin Admin
- Sep 28, 2025
बीरवाह, 28 सितंबर हि.स.। बडगाम के बीरवाह इलाके के 19 वर्षीय युवक अदनान अशरफ, की आज श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के लगभग दो महीने बाद मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार अदनान बीरवाह में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और तब से उनका इलाज चल रहा था। निरंतर चिकित्सा देखभाल के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
अदनान अपने पिता का इकलौता बेटा था जो बीरवाह में एक छोटे विक्रेता के रूप में काम करते थे। बीरवाह में अंतिम संस्कार की नमाज़ पढ़ी गई जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



