योग के खिलाडियों ने प्रदर्शित किए कई योगाभ्‍यास

रांची, 16 जून (हि.स.)। रिलेशंस और नटराज योग संस्थान की ओर से सोमवार को जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क में योग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर नटराज योग संस्थान के योग खिलाड़ियों ने संगीतमय नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मौके पर खिलाड़ियों ने कई महत्वपूर्ण योग आसान की प्रस्तुति दी। साथ ही योगासन ग्रुप के खिलाड़ियों की ओर से महाभारत का प्रदर्शन, शिव तांडव समेत कई आकर्षक नृत्य कर मनमोहक प्रस्तूति दी।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा और रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वास्थ शरीर और स्वास्थ मन के लिए योग बेहद जरूरी है। हमें हमेशा योग के नियमित अभ्यास और अच्छे खान पान करने की जरूरत है। तभी हम अपने जीवन को स्वास्थ और रोगमुक्त रख सकते हैं।

इस अवसर पर डीएवी स्कूल गांधीनगर के जूनियर विंग की इंचार्ज डॉ जया जायसवाल, प्रवीश कुमार, नटराज योग संस्थान के निदेशक आर्य प्रहलाद भगत सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर