प्रयागराज महाकुंभ के पूर्व एनडीआरएफ ने नमो घाट पर मॉक अभ्यास से तैयारियों को परखा

वाराणसी,27 दिसम्बर (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से काशी में संभावित करोड़ों श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह की तैयारियों को परखने के लिए शुक्रवार को नमोघाट पर एनडीआरएफ ने मॉक अभ्यास किया। महाकुंभ में किसी भी तरह की आपदा,दुर्घटना में प्रभावित श्रद्धालुओं को त्वरित राहत दिलाने के लिए खास तौर पर तैयारी दिखी। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से गंगा नदी के किनारे नमो घाट पर आयोजित मॉक अभ्यास गंगा नदी में डूबते हुए व्यक्तियों को सुरक्षित बचाने पर केंद्रित रही। इसमें नदी में डूबते हुए व्यक्तियों को कुशलतापूर्वक वेट रेस्क्यू और ड्राई रेस्क्यू तकनीकों का उपयोग कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके साथ ही, प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय सहायता भी प्रदान की गई।

अफसरों के अनुसार इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा के समय सभी हितधारकों, जैसे जल पुलिस, स्थानीय नाविक, नागरिक पुलिस, और स्वास्थ्य विभाग के बीच आपसी तालमेल को मजबूत करना और आपात स्थिति में त्वरित व समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। 11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में टीम काशी के गंगा घाटों की नियमित निगरानी करती है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए तत्पर रहती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर