बीईजी आर्मी तैराक दल ने बचाया 107 शिवभक्त कांवड़ियों का जीवन
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
हरिद्वार, 21 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेले में गंगा में तैनात बीईजी आर्मी के तैराक दल ने अब तक 107 कांवड़ियों को डूबने से बचाया है। कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाने के लिए बीईजी आर्मी तैराक दल को तैनात किया गया है।
बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी एवं इंडियन रेडक्रास सचिव डाॅ.नरेश चौधरी ने बताया कि जल पुलिस, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के अतिरिक्त बीईजी आर्मी के तैराक दलों ने कांवड़ अवधि में अब तक 107 शिवभक्त कांवड़ियों को डूबने से बचाया है।
बीईजी आर्मी के कमान्डेंट ब्रिगेडियर के.पी.सिहं, कर्नल अभिषेक पोखरियाल, ले.कर्नल विवेक सिंह, मेजर एलपी कम्बोज के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह, नायब सूबेदार कुलविन्दर सिंह, हवलदार तन्मय कुमार परिजा, हवलदार अनिल कुमार, हवलदार बिलाल शेख, हवलदार राजेश कुमार, हवलदार ललित सिंह, लान्स हवलदार अनिल कुमार, लान्स हवलदार सोमनाथ गौरई, लान्स हवलदार प्रमोदचन्द्र भट्ट, नायक गुरूसेवक सिंह, सैपर श्रीजीत एसपी, सैपर प्रीत जैना, सैपर सुरेन्द्र सिंह, सैपर प्रमोद सिंह कांवड़ मेला क्षेत्र के हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, सी.सी.आर. घाट, गऊघाट, कुशाघाट, हनुमान घाट, रामघाट, रोड़ी बेलवाला घाट, बिरला घाट, अलकनंदा घाट एवं कांवड़ पटरी मार्ग के सोलानी पुल के आसपास के क्षेत्र में मोटर बोट से लगातार गंगा में पेट्रोलिंग कर शिवभक्त कांवड़ियों को गंगा में नहाते हुए डूबने से बचाने के में तत्परता से योगदान कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



