गृहकर पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ 31 जुलाई तक : पीके द्विवेदी
- Admin Admin
- Apr 29, 2025

--पहली मई से गृहकर बिलों का वितरण होगा प्रारम्भ--इस वर्ष से बिलों को डिजिटली जारी किया गयाप्रयागराज, 29 अप्रैल (हि.स.)। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा गृहकरदाताओं को अपने भवन का गृहकर जमा करने हेतु बिल वितरण का कार्य 01 मई से आरम्भ करेगा। जारी बिलों पर अंकित क्यूआर कोड के माध्यम से घर बैठे ही भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर नियमानुसार 10 प्रतिशत छूट के साथ ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जिसके लिए सभी भवन स्वामियों के बिलों को डिजिटली जारी किया गया है। नगर निगम के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पी.के द्विवेदी ने बताया है कि नगर निगम सीमान्तर्गत निवासरत समस्त भवन स्वामियों, अध्यासियों, गृहकरदाताओं से अपील की जाती है अपने गृहकर बिल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड कर 10 प्रतिशत छूट के साथ कैश या ऑनलाइन पेमेंट नगर निगम की अधिकारिक वेबसाइट ^^www.allahabadmc.gov.in** पर विजिट कर सकते हैं। इसके साथ ही भवन स्वामी नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, गूगल पे, पेटीएम के माध्यम से या नये बिलों पर अंकित क्यूआर कोड स्कैन कर घर बैठे ही अथवा नगर निगम के सभी कैश काउन्टरों पर अपने भवन का गृहकर भुगतान कर सकते है।जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों के कैश काउन्टर भी 30 अप्रैल से पूर्व की भांति संचालित रहेगें। नागरिक-भवन स्वामी जोनल कार्यालयों के कैश काउन्टर पर भी जाकर अपने भवन का गृहकर जमा कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र