जींद : सरकार ने जीएसटी की दरों में बदलाव कर जनता को लाभ दिया : नेहा धवन
- Admin Admin
- Sep 15, 2025
जींद, 15 सितंबर (हि.स.)। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन ने कहा कि 22 सितंबर से लोगों को जीएसटी बदलाव का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इससे एसी व टीवी जैसे सामान की दरें भी कम होंगी। वहीं कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे प्रश्नों पर धवन ने कहा कि यह कांग्रेस का अधिकार है। कांग्रेस स्वयं जीएसटी लेकर आई लेकिन लागू नहीं कर सकी। सरकार के इस फैसले से बाहर रह कर पढ़ाई करने वाले युवाओं को भी लाभ होगा।
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। नेहा धवन ने कहा कि एक ओर जहां उपभोक्ता को इससे लाभ होगा वहीं उद्योगपतियों को भी लाभ होगा। सरकार ने जीएसटी की दरों में बदलाव कर जनता को काफी लाभ दिया है। केंद्र सरकार ने कर प्रणाली में बड़े स्तर पर सुधार शुरू किया है। इसके तहत जीएसटी को नए स्वरूप में लाया गया है। दैनिक प्रयोग की हर वस्तु का कर कम किया गया है।
इससे आम आदमी को लाभ होगा। वहीं अब डिब्बा बंद खाद्य पदार्थों पर जीएसटी कम हुआ है। नेहा धवन ने कहा कि सरकार के जीएसटी में बदलाव के फैसले से दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुएं जैसे आटा एदालए चावल व दूध से जीएसटी खत्म किया गया है। इसके अलावा डेयरी उत्पादों पर कर पांच प्रतिशत किया गया है। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट तिजेंद्र ढुल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



