बंगाली समाज के दुर्गा पूजा समारोहों में सप्तमी पूजन विधि विधान से सम्पन्न
- Admin Admin
- Oct 10, 2024
मुरादाबाद, 10 अक्टूबर (हि.स.)। पीतलनगरी मुरादाबाद में देवी माता के पूजन के साथ बंगाल की सुगंध बिखर रही है। महानगर में विभिन्न स्थानों पर बंगाली समाज द्वारा हो रहे दुर्गा पूजा समारोह में गुरुवार को सप्तमी पूजन रीति रिवाज व पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।
नए नए बंगाली अंदाज वाले पहनावे में सजी धजी बंगाली महिलाओं ने श्रद्धा भाव के साथ माता का श्रृंगार किया। माता को पसंदीदा भोग लगाया गया जिसे बाद में मौजूद लोगों को वितरण किया गया।
सर्वजनिन बंगाली एसोसिएशन की ओर से मनोरंजन सदन में देवी दुर्गा की पूजा हो रही है। आज सप्तमी पूजन विधि-विधान के साथ हुआ। बंगाली समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। गौतम सरकार, असित बनर्जी, सुदीप बनर्जी, संदीप डे, अरुण भट्टाचार्य, अरुण कुंडू, सुमित मलिक, सपना सिंह, कविता बनर्जी, कृष्णा गुप्ता, मधुमिता डे, मीता बनर्जी, अतुल जौहरी आदि मौजूद रहे। बंगाली कल्याण समिति की ओर से विश्नाेई धर्मशाला लाइनपार में दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है। डा. पीके राय, जेसी मंडल सहित बंगाली समाज के तमाम लोग परिवार के साथ मौजूद थे। कांशीराम नगर स्थित काली बाड़ी में मुरादाबाद बंगाली कल्चरल एजुकेशन सोसायटी की ओर से सप्तमी पूजन हुआ। इसके साथ ही दीनदयाल नगर एवं सांवलदास धर्मशाला में बंगाली समाज की ओर से देवी पूजा की धूम रही और सायंकाल संस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रमों की अलोकिक प्रस्तुतियां हुईं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल