(अपडेट) गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम लेकर धौंस जमाने वाला युवक  अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

नैनीताल, 28 नवंबर (हि.स.)। जनपद नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र में खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम लेकर गांव में दहशत फैला रहे एक युवक को बेतालघाट पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान 29 वर्षीय दीपक सिंह जलाल पुत्र पूरन सिंह जलाल निवासी ग्राम धनियाकोट तल्लाकोट थाना बेतालघाट जनपद नैनीताल के रूप में हुई है। वह हाल ही में दिल्ली से लौटकर आया है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेतालघाट के ग्राम धनियाकोट में पिछले दो दिनों से दीपक जलाल द्वारा खुद को नीरज बवाना का चेला बताकर लोगों को धमकाया जा रहा था। नशे की हालत में वह अपने पड़ोसियों से झगड़ा कर रहा था और उन्हें धमकी दे रहा था कि वह एक खतरनाक गैंगस्टर नीरज बवाना का आदमी है। डर के कारण कोई भी पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने घिरोली पुल के पास चेकिंग के दौरान दीपक सिंह को 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपित दीपक सिंह ने बताया कि वह दिल्ली में खाना बनाने का काम करता था, लेकिन नशे की लत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। दिल्ली में उसने गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुना था। गांव लौटने के बाद उसने इसी नाम का इस्तेमाल कर लोगों को डराने, वसूली करने और छोटी-मोटी चोरियां करने की योजना बनाई थी। उसकी गिरफ्तारी में उप निरीक्षक हरि राम, वरिष्ठ आरक्षी नवीन पांडे व आरक्षी दीपक सिंह भी शामिल रहे। एसएसपी मीणा ने कहा है कि समाज में भय और अराजकता फैलाने की कोशिश करने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर