बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण, डीसी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
- Admin Admin
- Jan 22, 2025

रामगढ़, 22 जनवरी (हि.स.)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस मौके पर बुधवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान डीसी द्वारा अधिकारियों एवं कर्मियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। इसके बाद हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। मौके पर डीडीसी रोबिन टोप्पो, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजली, सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश