बेतिया में बारिश से गर्मी में राहत, गेहूं के फसल बर्बाद हुआ

बेतिया, 10 अप्रैल (हि.स.)। तेज आंधी के साथ सुबह से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से एक ओर जहां गर्मी से लोगों को निजात मिली है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की फसलो‌ पर आफत बढ गयी है। कई किसानों ने अपनी खेतों में लगी गेहूं की फसल की‌ कटाई कल ही किए‌ हुए थे । जिनकी फसल पानी से तरबतर हो गया है, जबकि 30 से 40 फ़ीसदी किसानों की फसल खेतों में ही लगा हुआ था, जो तेज आंधी के साथ नीचे झुक गया है। उसके ऊपर से हो रही बारिश गेहूं में लगे बलिया को काफी नुकसान पहुंचा है।

किसान इमरान गद्दी ने बताया कि एकाएक हुई बारिश से गेहूं की फसल को जिसकी कटनी नहीं हुई थी काफी नुकसान हुआ है। फसल नीचे गिर जाने से और बारिश होने के कारण गेहूं के दाने फूल जाने की आशंका बढ़ गई है। हालांकि इस बारिश से गन्ना और आम व लीची के फसलों को काफी फायदा हुआ है।

फल व्यवसायी‌ अशरफ गद्दी का कहना है कि बारिश के अभाव में आम के टिकोले‌ मधुआ रोग लगने से गिर रहे थे। बारिश होने के बाद अब इन टिकोले के डटल को मजबूती मिलेगी। साथ ही साथ मधुआ रोग पर भी अंकुश लगेगा । वही फलों का समुचित विकास अब होने लगेगा। वही गन्ना की फसल को भी काफी फायदा हुआ है। इससे गन्ने की मोटाई और लंबाई में तेजी से वृद्धि होगी। परंतु सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल को हुआ है। इससे किसानों में बेचैनी बढ़ गई है। क्योंकि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा खेती गेहूं की होती है। जिसको इस बारिश में काफी नुकसान पहुंचा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर